वणी नार्थ एरीया के शहिन शाह महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार के खिलाफ शिरपुर ठाने मे रीपोर्ट दर्ज

वणी नार्थ एरीया के शहिन शाह महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार के खिलाफ शिरपुर ठाने मे रीपोर्ट दर्ज
वणी नार्थ एरीया के प्रबंधक श्री सुनील कुमार ने जबसे यहां का चार्ज लिया है तबसे कोई ना कोई प्रकरन में चर्चा मे रहेते है कभी कोयला चोरी के मामले ॽकभी कामगारों के एक युनिट से दुसरे युनिट मे स्थानान्तरण प्रकरन में कभी महिला कर्मचारीयों को बेइज्जत किया करते हैं महिलाएं को अपशब्द का इस्तेमाल करता हैं इनसब विवादित प्रकरन से एक महिला कर्मचारी ने त्रस्त होकर आज दीनाक 6/4/2022 को शिरपुर ठाने मे रीपोर्ट दर्ज किया है इसके पहले CMD नागपुर को वणी नार्थ एरीया के शहिन शाह सुनील कुमार कि तिन महीने पहले शिकायत की थी और नागपुर वेकोली ने महिला समीती के तरफ ये प्रकरन छानबीन कर ने को कहा था उसका गुस्सा खुननस ये शहिन शाह महिला कर्मचारी को फिर से अपमानित करने लगा है इसके चलते वो आज त्रस्त होकर रीपोर्ट दर्ज किया है अब देखना है कि CMD साहब शहिन शाह के बारे में क्या निर्णय लेते हैं इस तरीके से आजतक वणी नार्थ एरीया मे कितने महाप्रबंधक आय और गये लेकिन ऐसा प्रबंधक देखने को नहि मिला है ऐसी चर्चा कामगारों में है जिस युनियन में ये महिला कर्मचारी संगठन की मेम्बर है वो युनियन के पदाधिकारियों ने चुप्पी साधे हैं इसलिए के महाप्रबंधक को ये सब डरते हैं इसलिए कोई भी ईस प्रकरन में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं किंयु कि ईस महिला कर्मचारी को भांदेवाडा खदान से वणी नार्थ एरीया मे बदली हुई थी और ये बदली रद्द करने के पैसे मांगे थे वो महिला कर्मचारी बहोत मजबूर है उस महिला कर्मचारी की मां कि तबियत ठीक नहीं रहेने के कारण वो वणी नार्थ एरीया मे जाने कि इछुक नहि थे आखिर ये महिला कर्मचारी के साथ भांदेवाडा खदान से 11 कर्मचारी कि तबादला हुवा था लेकिन उसमे से 4 कर्मचारी को रीलीज नहि कीये है और बाकी 7 कर्मचारी को रीलीज करदिया है उसमें से ये एक पीड़ित महिला कर्मचारी हैं ईसकि पुरी छान बिन करके दोशी अधिकारी को निलंबित करने कि कामगारों में चर्चा है