महिला बँक के खिलाफ पुलिस में शिकायत

यवतमाल: स्थानीय बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक द्वारा एक खातेदार के गृहकर्ज खाते से पैसे निकालने की शिकायत अवधुतवाडी पुलिस थाने में की गई है, इस मामले में बैंक की जांच पुलिस ने शुरू की है, चंद्रशेखर सुद्दलवार निवासी रवि नगर, उमरसरा ऐसा शिकायत करनेवाले खातेदार का नाम है. प्राप्त शिकायत नूसार, शहर के उमरसरा परिसर के रवि नगर निवासी चंद्रशेखर सुद्दलवार ने स्वयं का घर गीरवी रख महिला बँक से सन २०११ -१२ मे 9 लाख का गृहकर्ज लिया था, बँक द्वारा उपलब्ध स्टेटमेंट नुसार सुद्दलवार ने १३ लाख ८५ हजार ४०३ रूपये राशि ब्याज कर्ज खाते मे भरी थी, इसके बाद गृहकर्ज खाते मे पूर्ण राशि भरने के बाद कर्ज खाता बंद करने की तयारी थी, ऐसे में बँक द्वारा प्राप्त हुए खाता उतारा देखने पर उसमें महिला बँक ने कर्ज खाते से २४ मार्च २०१७ को २ लाख २८ हजार २७० रूपये खातेदार की पूर्ण अनुमती न लेते हुए राशि निकाली थी़ यह बात ध्यान मे लेकर खातेदार चंद्रशेखर सुद्दलवार ने बँक मे जाकर जाच की, लेकिन बँक ने इस ओर अनदेखी करने का आरोप सुद्दलवार ने किया है़.
९ जुलाइ २०२१ को चंद्रशेखर सुद्दलवार ने बॅंक को पत्र दिया था, इस ओर भी व्यवस्थापक ने ध्यान नही दिया, इसके बाद चंद्रशेखर सुद्दलवार ने सीधे अवधुतवाडी पुलिस थाना पहुचकर शिकायत दर्ज कराई, इस मामले में दोषीयो पर कारवाई नही हुई तो अनशन पर बैठने की चेतावनी शिकायतकर्ता ने दी है. साथही इस बैंक द्वारा ऐसीही करतुत अन्य 10 से 11 खाताधारक के साथ भी करने का संदेह उन्होने व्यक्त किया है़. उनके द्वारा प्राप्त शिकायतो को अनदेखी करने की चर्चा पुलिस विभाग में हो रही है.


