गणतंत्र दिवस, विधायक मदन येरावार के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर

यवतमाल- गणतंत्र दिवस और विधायक मदनभाऊ येरावार के जन्मदिन अवसर पर वाघापुर के प्रभाग क्र 15 स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदीर जय विजय चौक मे स्वास्थ्य जांच शिविर तथा परिवार मरिज कल्याण कल्याण कार्ड, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया था, इसमें सभी उपचार, जांच , ऑपरेशन 50% कम खर्च में दर्जेदार उपचार और दवाई सहुलीयत में तथा कार्ड धारकों को वर्ष मे 2 बार जाच निशुल्क कराई जाती है। प्रख्यात दत्ता मेघे हॉस्पीटल सावंगी मेघे का यह सहुलीयत कार्ड है, इसके लिए नागरिकों ने पंजीयन किया है. शिविर आयोजन के मार्गदर्शक राजु पडगीलवार , नगरसेवक सुजित राय, लता राय गजानन श्रीरामजवार लता उजवणे ने सहयोग किया. इस समय परिसर के जेष्ठ नागरीक मधुकर देवतले, रामनारायण मिश्रा, देवराव कदम, रतन राय, तुळशीराम पुनसे, घायवट भामकर, पाटील अशोक जोशी व परिसर के नागरिक उपस्थीत थे.
Updated : 25 Jan 2022 5:09 AM GMT