क्या है वह राज? जो बच रहे है खास

राजूर देवाडा कार्यालय और खदान में पिछले कुछ वर्ष से अधिक भ्रष्टाचार देखने में आ रहा है, खान प्रबंधक नरेंद्रकुमार सोनी साहब कुछ बाबु लोगों पर व मजदुर लोगों पर मेहरबानी रहने से और पैसो की देलदेन की चर्चा सुनने में आती है. जिससे कुछ लोग जैसे स्टोअर में काम करनेवाला क्लर्क 10.30 बजे ताला लगाकर जा रहा , कोई बाबु 12 बजे घर जा रहा है, लोग अटेंडस लगाकर बाहर जाते है, ऑफीस में राजकुमार शर्मा पर्सनल मॅनेजर साहब ने भ्रष्टाचार करने में कमी नही की है, पैसे लेकर कलर ब्लाइंड लडके को पीएफ सेक्शन में बाबु बनाया है, जो खुद देखन नही पाता है ढंग से जो लोगों को भविष्य बना रहा थे कैसी विडंना है, पर अधिकारी को खुश करके इस ऑफीस में कुछ भी किया जा सकता है. इस आफीस के कोई भी विभाग में समय पर काम नही किया जाता ळै, हर काम करने के पैसे या पार्टी ली जाती है, जैसे अकाउटींग, बिलींग विभाग के क्लर्क, पर्सनल विभा के मजदूर क्लर्क काम पैसा या पार्टी लेकर किया जाता है, जबकी आफीस काम करने की ही तनखाह दी जाती है। अफसरो को बाबु को टीए मेडीकल बील कई सालो से पेंडींग है, किसी का ना टीए बील मिलता है, ना मेडीकल बील, क्युकी वहा का क्लर्क जो मजदूर आये दीन डयुटी से अपसेंट रहता है अकाउंटंट वहा नही रहते। अशोक कलवलवार का ट्रांसफर होने ेक बाद आफीस मे काम कर रहा है। सब एरीया साहब गौतमकुमार राव के मर्जी के लिए शराब, शबाब की व्यवस्था की जाने की चर्चा यहा है। जिससे भ्रष्टाचारी बाबु, आफीसर का तबादला यहासे करने की मांग सीएमडी साहब से की जा रही है।